Ad Code

Responsive Advertisement

एम्बुलेंस मे फिर गुंजी किलाकारी।

 



स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

एम्बुलेंस मे फिर गुंजी किलाकारी।

बलिया.बीती रात करीब 1:30 पर एंबुलेंस में गूंजी किलकारी बताते चलें कि ग्रामसभा खरीद ब्लॉक मनियर की रहने वाली विमला देवी की तेज प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो वही की आशा बहु सरोज ने तुरंत एम्बुलेंस को फोन लगाया सीएचसी मनियर में तैनात एंबुलेंस को जैसे ही सूचना मिली तो तुरंत निकल दिए वापस आते समय रास्ते में तेज प्रसव पीड़ा होने के बाद ईएमटी राहुल पायलट बृजेश यादव ने बगल में एंबुलेंस खड़ा करा कर आशा बहू के सहयोग से एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया फिर सीएचसी मनियर में शिफ्ट कराया वहां पर तैनात डॉ मीना सिंह ने जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ बताते हुए एंबुलेंस स्टाफ के इस कार्य की सराहना की वहीं एंबुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर प्रभाकर यादव को जैसे ही सूचना मिली उन्होंने ईएमटी पायलट को बधाई दिया,उन्होंने बताया कि जीवीके ईएमआरआइ द्वारा संचालित  एंबुलेंस के सभी स्टाफ प्रशिक्षित होते हैं और एंबुलेंस में सभी इमरजेंसी मेडिसिन व किट उपलब्ध होते हैं जो कि हर आपात काल के समय उपयोग में लाया जाता है एंबुलेंस कर्मचारियों द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना चारों तरफ हो रही हैं