Ad Code

Responsive Advertisement

देवढिया में विकास कार्यों की जांच करेगी त्रीसदस्यीय समिति।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)

देवढिया में विकास कार्यों की जांच करेगी त्रीसदस्यीय समिति।

नगरा,बलिया-  प्रधानी तो चली गई किंतु जांच का जिन्न आज भी पीछा छोडने का नाम ही नही ले रहा है।  लोकायुक्त के निर्देश पर देवढिया गांव में हुए विकास कार्यों की जांच 6 मई को जिलाधिकारी द्वारा गठित त्रीसदस्यीय समिति करेगी। इस सूचना के बाद ब्लाक के अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई है। इस जांच समिति में उपजिलामजिस्ट्रेट रसडा को अध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी एस एन वैश्य व संतोष कुमार सहायक अभियोजन अधिकारी बलिया को सदस्य नामित किया गया है। उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार यादव ने खंड विकास अधिकारी विनय वर्मा को पत्र जारी कर कहा है कि उपरोक्त प्रकरण के स्थलीय सत्यापन, जांच हेतु दिनांक 6 मई को प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत देवढिया में सहायक विकास अधिकारी पंचायत व सचिव के साथ समस्त अभिलेखों सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें। गांव निवासी संदीप कुमार यादव ने लोकायुक्त को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम पंचायत देवढिया में हुए विकास कार्यों की जांच हेतु गुहार लगाई थी। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सचिव लोक आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन ने त्रीसदस्यीय जांच समित गठित करने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया था।