Ad Code

Responsive Advertisement

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में हुई संगोष्ठी, छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति दिलाई शपथ।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश)

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में हुई संगोष्ठी, छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति दिलाई शपथ।

सिकन्दरपुर (बलिया) (स्वतंत्रविचार 24) यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश भर में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनायें जा रहे। क्रम में स्थानीय क्षेत्र के गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया‌। जिसमें विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर रूद्र प्रताप मल ने कहा कि चाहे कितनी भी जल्दी हो या देरी हो, हमेशा घर से निकलने के बाद सड़क पर जल्दबाजी ना करें। सड़क पर आराम से निकलें। कभी भी जल्दी में सड़क पार न करें। दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन नियमित गति में ही चलाएं। कभी भी ओवरटेक न करें। सड़क सुरक्षा जागरूकता पर उन्होंने सीट बेल्ट और हेल्मेट लगाकर वाहन चलाने का महत्व बताया।

इस मौके पर सड़क सुरक्षा से सम्बंधित विद्यालय के छात्र छात्राओं को सपथ दिलाई गई। वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर रूद्र प्रताप मल ने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तार से जानकारी दी व हेल्मेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि हेलमेट लगाएं सिर बचाएं। सीट बेल्ट सुरक्षा का सर्वोत्तम उपाय हैं। साथ ही कहा कि सभी स्कूलों को भी सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना चाहिए। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने भी स्टूडेंट से यातायात नियमों का सदैव पालन करने की पुरजोर अपील की तथा यातायात सुरक्षा के प्रति लोगों को भी जागरूक किया। संगोष्ठी के समापन पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता व प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने बेहतरीन कार्य प्रदर्शन के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर रूद्र प्रताप मल को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।