स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)
विभिन्न स्थानों पर बृहद वृक्षारोपण किया गया।
दुबहर (बलिया)- विकासखंड दुबहर के ओझा कछुवा ग्राम सभा में कम्पोजिट विद्यालय सनाथ पांडे के छपरा के प्रांगण सहित विभिन्न स्थानों पर बृहद वृक्षारोपण किया गया।
पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम मंगलवार के दिन ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा पांडे तथा सचिव राम अवध राम ने संयुक्त रूप से पौधरोपण कर किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा पांडे व प्रधान प्रतिनिधि रजनीश कुमार पांडे "गबडु" ने संयुक्त रूप से ने कहा कि शासन के आदेशानुसार पूरे गांव में पौधारोपण कर गांव को हरा भरा कर पर्यावरण को बचाना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण को बचाने के लिए एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय सनाथ पांडे के छपरा की प्रधानाचार्य विजेता सिंह सहित स्कूल की शिक्षिकाओं व बच्चे भी मौजूद रहे। इस मौके पर रवि शंकर पांडे, बृजेश पांडे, जीतलाल वर्मा, अंजनी यादव, छोटेलाल गोंड, बिट्टू राजभर, मंजू देवी, सविता देवी, गणेश कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Social Plugin