Ad Code

Responsive Advertisement

महिलाओं के लिए लगभग वरदान साबित हो रही एंबुलेंस सेवा।

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

महिलाओं के लिए लगभग वरदान साबित हो रही एंबुलेंस सेवा।

बलिया.  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एंबुलेंस सेवा चलता फिरता अस्पताल बनती जा रही है जहां 108 एंबुलेंस हर परिस्थिति में इमरजेंसी सेवा देने को तत्पर हैं वहीं पर महिलाओं के लिए बनी 102 एंबुलेंस मैं मौजूद उपकरण के साथ सुरक्षित प्रसव करा रहे हैं बताते चलें की सियर ब्लॉक में  मुबारकपुर गांव की रहने वाली गीता देवी को अचानक दर्द हुआ तो वहीं की आशा ने 102 पर कॉल लगाया तुरंत सियर सी एच सी से 102 की एंबुलेंस पहुंची उधर से हॉस्पिटल आते समय रास्ते में प्रसूता को तेज दर्द शुरू हुआ वही पायलट  भोनू और EMT रानी सिंह ने एम्बुलेंस खड़ा करा कर डिलेवरी किट निकला और  आशा की मदद से एम्बुलेंस मे ही सुरक्षित प्रसव कराया गया फिर वहां से सी एच सी सीयर लाया गया जहां डॉक्टर ने  जच्चा-बच्चा को  स्वास्थ्य     बताया और एंबुलेंस स्टाफ के इस कार्य की सराहना भी की वही प्रोग्राम मैनेजर प्रभाकर यादव ने बताया कि सभी एंबुलेंस स्टाफ प्रशिक्षित होते हैं उनको एंबुलेंस में इमरजेंसी किट के अलावा कुछ मेडिसिन भी दिए जाते हैं जो हर इमरजेंसी में काम आते हैं