Ad Code

Responsive Advertisement

सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के तहत वाहन को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश)

सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के तहत वाहन को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी।

बलिया। खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश, जनपद बलिया की तरफ से ब्लॉक कुल 17 में से 15 विकास खंडों में सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के तहत जून माह 2022 में एन0 एफ0एस0ए0 योजना के तहत आज दिनांक 18 जून को जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल द्वारा सी0डब्ल्यू0सी0 तिखमपुर से विकासखंड रसड़ा के लिए एक ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

उचित दर विक्रेता श्रीमती संगीता गौतम लोकरा, श्री सुभाष सिंह और अभय कुमार सिंह   को राशन भेजा गया है।

 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जनपद में उचित दर विक्रेता विकास को सीधे एफ0सी0आई0 गोदाम से उनके घर पर खाद्यान्न पहुंचाने की व्यवस्था शासन की मंशा के अनुरूप की गई है। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी श्री कृष्ण कुमार पांडे, जिला विकास खंड अधिकारी ,प्रभारी सहायक कृषि अधिकारी उपस्थित थे।