Ad Code

Responsive Advertisement

लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त : नगर के सड़कें व गलियों सहित सरकारी अस्पताल जलमग्न।

 


-----------------------------------------------------------------
नगर पालिका का स्वछ रसड़ा का दावा हवा हवाई
------------------------------------------------------------

रसड़ा (बलिया) गत वृहस्पतिवार की आधी रात से हो रही जबरदस्त बारिश‌ के चलते जहां पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं कस्बा रसड़ा की जलमग्न बाजार की सड़कों एवं कस्बे की गलियों में चलना और घरों से निकलना मुश्किल हो गया है । लगातार हो रही इस बारिश ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ रसड़ा का दावा करने वाली नगर पालिका परिषद रसड़ा के सारे पोल खोल दिया है । 

एक सर्वे में नगर की हर छोटी-बड़ी नालियां चोक नज़र आयी, जिसकी वजह से नालियों का गंदा दूषित पानी सड़कों और गलियों में भरा देखा गया तथा अनकों स्थान पर कूड़ो का अंबार भी पाया गया, जो रसड़ा नगर पालिका प्रशासन के समुचित सफाई व्यवस्था के दावों को हवा हवाई साबित करने के काफी है । लोगों मानना है कि यदि रसड़ा नगर पालिका प्रशासन धरातल पर उतर कर नगर के हर नाला नालियों की समुचित सफाई अच्छे ढंग से शीघ्र नहीं करायेगी तो कस्बे में मलेरिया डेंगू जैसी संक्रामक रोगों सहित अन्य इन्फेक्शन के खतरा से इन्कार नहीं किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि निरंतर जारी इस घनघोर वर्षा ने उत्तम स्वास्थ्थ प्रदान करने की अहम कड़ी माने जाने वाली रसड़ा का सरकारी अस्पताल की भी हालत बद से बद्तर है, जहां आम मरीजों के साथ ही वैक्सीन लगवाने वाले लोगों का जाना भी मुश्किल हो गया है ।


रिपोर्ट :-- हाजी वकील अहमद अन्सारी