Ad Code

Responsive Advertisement

रैन बसेरा, स्वच्छ भारत मिशन एवं कोविड-19 ओमीक्रोम अभियान चला।

 


नगरा (बलिया)। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश के क्रम में एसडीएम  रसड़ा दीप शिखा द्वारा रविवार को नगर पंचायत अंतर्गत रैन बसेरा स्वच्छ भारत मिशन को देखते हुए विशेष सफाई अभियान कराकर दवा का छिड़काव किया गया। 

कोविड-19 ओमीक्रोम अभियान के दौरान रविवार को नगर पंचायत क्षेत्र में सभी कर्मचारी सफाई के बाद टीकाकरण प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक अभियान चला। इस अभियान में नगर पंचायत के रामबदन जी अपने सहयोगियों के साथ भ्रमण कर साफ-सफाई टीकाकरण और स्वच्छ भारत मिशन के तहत विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान में वरिष्ठ लिपिक अत्ताउल्लाह खान, टैक्स कलेक्टर रवीश कुमार, अंबिकेश कुमार कनौजिया, दीपक पांडेय, संजीव कुमार, अविनाश दुबे, राजीव कुमार यादव एवं सचिन चौहान उपस्थित रहे।



रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा