Ad Code

Responsive Advertisement

 






*गोंडवाना की वीरांगना महारानी दुर्गावती का 458वां बलिदान दिवस मनाया गया* 


रिपोर्ट:- *मु० अहमद हुसैन ऊर्फ जमाल*


*बलिया*। 24 जून 2021 को गोंडवाना की वीरांगना महारानी दुर्गावती जी का 458वां शहादत बलिदान दिवस गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट स्थित कम्पनी बाग में मनाया गया। सर्वप्रथम महारानी दुर्गावती के चित्र पर श्रद्धासुमन फूल माला चढ़ाकर अमर रहें के जोरदार नारे लगाये गये। इस अवसर पर गोंडवाना विचारक छितेश्वर प्रसाद गोंड ने महारानी के व्यक्तित्व, कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि गोंडवाना की वीरांगना महारानी दुर्गावती गोंड समुदाय के मान-सम्मान व स्वाभिमान के लिए तथा गोंडवाना राज्य की रक्षा के लिए मुगल सम्राट अकबर से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गयीं लेकिन जीते-जी कभी मी उन्होंने अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की। मुगल सेनापति आसफ खाँ को उन्होंने तीन-तीन बार हराने का काम की चौथी बार धोखे से दुश्मनों से धीर जाने व आँख में तीर लग जाने के कारण वो अपना ही कटार अपने पेट में घोंपकर वीरगति को प्राप्त हो गयी। महारानी दुर्गावती का संघर्ष भारत ही नहीं पूरे विश्व की मातृ शक्तियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि गोंड समुदाय का इतिहास बड़ा ही गौरवशाली रहा है। अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए मुगलों से लगायत अंग्रेजों तक शतत संघर्षशील रहे। इसी क्रम में 18 सितम्बर 1857 को गोंड राजा शंकर शाह, कुँवर रघुनाथ शाह पिता-पुत्र को अंग्रेजों ने जिन्दा तोप में बांधकर उड़ा दिया जो प्रेरणा स्रोत है। इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरविन्द गोंडवाना ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले गोंड, खरवार समुदाय का उत्पीड़न वर्तमान सरकार में चरम पर है। इसलिए ऐसी स्थिति में प्रदेश के गोंड, खरवार सहित तमाम आदिवासी समुदाय के लोगों को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बैनर तले संगठित होकर के एक राजनीतिक ताकत के रूप में अवतरित होने की आवश्यकता है। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता गाँव-गाँव में पार्टी की समाजवादी आर्थिक गणतंत्र की नीतियों से आम जनता को अवगत कराने तथा बूथ कमेटियों के गठन करने तथा सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया जा रहा है। अरविन्द गोंडवाना इस अवसर पर आगे कहा कि आगामी 2022 के विध न सभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सामान विचारधारा के दलों से गठबंधन करके चुनाव लड़ने का काम करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड तथा संचालन सुदेश शाह ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दादा अलगू गोंड, मनोज शाह, रंजीत गोंड निहाल, परशुराम खरवार, शिवशंकर खरवार, छोटेलाल गोंड, विश्वेश्वर गोंड, ललन जी गोंड, मुक्तेश्वर गोंड, मुन्ना गोंड, रघुनाथ गोंड, संजय गोंड, कुश कुमार गोंड, सुशील गोंड, उमेश गोंड, बसंत लाल गोंड, सुभम गोंड, बच्चा लाल गोंड, छोटे लाल गोंड प्रमुख रूप से रहे।