Ad Code

Responsive Advertisement

21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने किया धरना।

 



दुबहड़ । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर अपनी 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में शिक्षा क्षेत्र के दुबहर के समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के लोगों द्वारा बीआरसी पर मंगलवार को एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया ।  धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार पांडे ने कहा कि सरकार धीरे-धीरे शिक्षा जगत का भी निजीकरण करने पर उतावली है । जिससे शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के भविष्य पर संकट मंडराता नजर आ रहा है । उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली के संदर्भ में कहा कि अपना पूरा जीवन सरकारी सेवा में व्यतीत करने वाले शिक्षक कर्मचारियों को पेंशन से दूर कर दिया गया । यह कर्मचारियों के साथ नाइंसाफी है जिसे हर हाल में बहाल करना होगा ।  उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार को आगाह करते हुए कहा कि हमारी 21  सूत्रीय मांगों पर गंभीरता से विचार होना चाहिए नहीं तो अपने हक की लड़ाई के लिए शिक्षक समाज अपने कर्मचारियों के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे । इस मौके पर मुख्य रूप से असीमानन्द सिंह कान्ह जी पांडे, वेद प्रकाश पांडे, समरजीत बहादुर सिंह, विजय सिंह, महेश सिंह, विश्व दीपक उपाध्याय, अजीत पाण्डेय, विद्यासागर गुप्ता, आलोक सिंह, मंजूर आलम, अखिलेश सिंह, शक्ति श्रीकांत दुबे, विजय प्रकाश गुप्ता, महफूज आलम, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, अभय सिंह,  सुमित सिंह, नसीरुद्दीन, बृज बिहारी सिंह, सुभाष पांडे, शशि भूषण शुक्ला, हरेराम गिरी, अनिल श्रीवास्तव, माद्री सिंह, शीला गुप्ता, रीमा, रानी सिंह, बिंदू पाण्डेय, डिम्पल सिंह, जुली संगीता सिंह आदि रहे । अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अजीत पांडेय तथा संचालन डॉ अब्दुल अव्वल ने किया ।

रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता