Ad Code

Responsive Advertisement

बजट के अभाव में नगरा में कुपोषित हुई पोषण वाटिका।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)

बजट के अभाव में  नगरा में कुपोषित हुई पोषण वाटिका।

नगरा (बलिया) : कुपोषित बच्चों को औषधीय पौधों के जरिए पोषित करने के लिए सृजित की गई पोषण वाटिका नगरा ब्लाक में बजट के अभाव में स्वंय ही कुपोषित हो गई है। आंगनबाडी केंद्रों पर पोषण वाटिका के सृजन  का मुख्य उद्देश्य कुपोषित बच्चों को पोषित करने के लिए हरी सब्जियां, औषधीय पौधे व फल उगाना है। नगरा ब्लाक में 132 पोषण केंद्रों के सृजन हेतु प्रस्तावित किया गया है। इनमें प्राथमिक विद्यालय सरयां गुलाब राय, प्राथमिक विद्यालय खरुआंव, प्राथमिक विद्यालय भीमपुरा नंबर दो, प्राथमिक विद्यालय हजिया रामपुर, प्राथमिक विद्यालय बडसरा सलेमपुर, प्राथमिक विद्यालय मालीपुर, प्राथमिक विद्यालय देवढियां, प्राथमिक विद्यालय पकडीहरखबसंत, प्राथमिक विद्यालय खैरा निस्फी, प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर , प्राथमिक विद्यालय कोदईं, प्राथमिक विद्यालय पांडेयपुर , प्राथमिक विद्यालय देवरिया आदि हैं। सीडीपीओ की माने तो पोषण वाटिका के सृजन , निर्माण व देखभाल का कार्य मनरेगा से किया जाना है। इसके लिए डीपीओ ने उपायुक्त श्रम, रोजगार को मनरेगा से आईडी जनरेट करने के लिए पत्र भी लिखा है किंतु नतीजा सिफर रहा है। 

पोषण वाटिका के सृजन, निर्माण का कार्य मनरेगा से किया जाना है। आईडी जनरेट के लिए खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखा गया गया है। डीपीओ ने भी इस संबंध में डीसी मनरेगा को पत्र लिखा है किंतु कोई कार्यवाई नही की गई है। बजट के अभाव में पोषण वाटिका के सृजन का कार्य ठप पड गया है।
विशाल यादव
सीडीपीओ, नगरा

बाल विकास परियोजना द्वारा अभी तक वित्तीय व तकनीकी स्वीकृति उपलब्ध नही कराई जा सकी है। प्रस्ताव भी उपलब्ध नही कराया गया है। इसी के चलते आईडी जनरेट नही हो पा रही है। 
ज्ञानेंद्र यादव 
एपीओ, मनरेगा