Ad Code

Responsive Advertisement

महाविद्यालय के प्रांगण में अध्ययन केंद्र महिला एवं बाल पोषण व्याख्यानमाला का किया आयोजन।

 



नगरा ( बलिया)  श्री नरहेजी महाविद्यालय के प्रांगण में महिला अध्ययन केंद्र के बैनर तले महिला एवं बाल पोषण व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या एवं शिक्षिकाओं सहित अन्य शिक्षकों तथा महिलाओं और बालिकाओं ने शिरकत की। अपने व्याख्यान में गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ शोभा मिश्रा ने कहा कि महिलाएं समाज का मेरुदंड है, उन्हें पोषण और संतुलित आहार का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है जिसे समय और परिस्थिति के अनुसार लिया जाए तो छोटी भी चीज अमृत बन जाती है। इस अवसर पर यास्मीन बानो ,सोनल श्रीवास्तव तथा प्राचार्या डॉ सुशीला सिंह ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी डॉ कृष्णमोहन सिंह ने किया। इस अवसर पर श्री राजेश सिंह श्री प्रदीप मिश्रा धनंजय शर्मा सुधीर सुरजीत वर्मा एवं प्रवीण कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

रिपोर्ट :--- ओमप्रकाश वर्मा