स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)
उज्जवला योजना के तहत बतीस महिलाओं में निः शुल्क गैस सिलेंडर वितरण।
दुबहर, बलिया (स्वतंत्रविचार 24) - क्षेत्र के कछुआ गांव में भारत सरकार व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी अति महत्वाकांक्षी उज्जवला योजना के तहत 32 ग़रीब महिलाओं में निः शुल्क गैस सिलेंडर तथा चूल्हा, रेगुलेटर का वितरण जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव, एआरओ सदर रत्नेश कुमार मिश्रा ने विजय गैस एजेन्सी बलिया के प्रबंधक शंकर सिंह के सहयोग से वितरण किया गया।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत जिन महिलाओं का 31 दिसम्बर तक रजिस्ट्रेशन कराया जाता है तो उस लाभार्थी को साल में प्रत्येक साल दो सिलेंडर सरकार द्वारा मुफ्त दिया जाएगा। उन्होंने आयोजनकर्ता कछुआ निवासी समाजसेवी यशवंत सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपके द्वारा यह नेक कार्य बहुत ही सराहनीय है। उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर प्रकार महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर आपूर्ति लिपिक इमरान खान, शशिकांत चौबे, सीता देवी, शिव कुमार सिंह मुखिया, चंचल सिंह, शौकत अली, बुआ यादव, मुन्ना, श्री भगवान राम, रामजी यादव, शिवजी, कल्लू, बंटी आदि शामिल रहे।
Social Plugin