Ad Code

Responsive Advertisement

संदिग्धावस्था में हुई महिला की मौत में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज।।

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)

संदिग्धावस्था में हुई महिला की मौत में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

 नगरा (बलिया)। नगरा थाना क्षेत्र के सरियांव गॉव में गुरुवार को संदिग्धावस्था में हुई महिला की मौत का मामला तूल पकडता जा रहा है। विवाहिता के पुत्र के तहरीर पर पुलिस पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।नगरा थाना क्षेत्र के सरियांव निवासी पन्ना देवी 40 का शव गुरुवार को फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला था। पट्टीदारों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर आनन फानन में शव को जला दिया।विवाहिता के पुत्र राहुल चौहान ने डायल 112 को सूचना दिया। उसने हत्या की आशंका व्यक्त की थी। इसके बाद पुलिस एक्सन मोड में आ गई । पुलिस ने पूछताछ के लिये कुछ पुरुष व महिलाओं को हिरासत में लिया और पूछताछ की। मृतका के पति सूर्यनाथ चौहान विदेश में नौकरी करते हैं।सूर्यनाथ तीन भाइयों में दुसरे नंबर के हैं। विदेश में नौकरी के चलते वह काफी संपन्न हो गये थे। ग्रामीणों के अनुसार मृतका की एक पुत्र व एक पुत्री हैं। पुत्र राहुल नगरा कोचिंग करता है। पुत्री गांव के विद्यालय में पढती है। घटना के समय दोनों घर पर नही थे। विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने की बात लोगों के गले नही उतर पा रही हैं। ग्रामीणों की माने तो सूर्यनाथ के पास काफी पैसा हो गया है। परिवार में किसी तरह की कोई कमी नही रह गई है। ऐसी परिस्थिति में पन्ना देवी के खुदकुशी का कोई कारण दिखाई नही दे रहा है।  पुलिस घटना को  गम्भीरता से जांच में जुट गई और विवाहिता के पुत्र द्वारा तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर ली।थानाध्यक्ष देवेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि लड़के के तहरीर परधारा 306 का मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है ।