स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- रजनीश कुमार, दिलशाद अहमद)
प्रशासन के देखरेख में निकला शत्रुघ्न अखाड़े का जुलूस।
सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय कस्बा में निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस के पहले शत्रुघ्न अखाड़ा का जुलूस मंगलवार की शाम भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण निकाला गया। जुलूस अपने परंपरागत मार्गो से होते हुए जलपा मंदिर पर देर रात जाकर समाप्त हुआ । इस दौरान जुलूस में शामिल युवा हाथों में लाठी लेकर करतब दिखाते हुए आगे बढ़ रहे थे वही पूरा कस्बा भक्तिमय हो गया था। सबसे पहले महावीर स्थान से निकला जुलूस गोला बाजार पर पहुंचा वहां अन्य अखाड़ों के जुलुश भी धीरे-धीरे पहुंच गए वहां से एक साथ होते हुए जुलूस जलपा चौक बाजार बस स्टेशन चौराहा मिल्की मोहल्ला डाकखाना होते हुए जलपा मंदिर पर पहुंचे देर रात समाप्त हुआ। प्रशासन द्वारा संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स की तैनाती की गई थी वही घरों की छतों पर भी पुलिस की तैनाती की गई थी। वही अब मुख्य जुलूस 1 जुलाई को निकाला जाएगा। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर प्रशांत कुमार नायक, क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर भूषण वर्मा ,तहसीलदार श्रवण सिंह राठौर, प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह थानाध्यक्ष नगरा देवेंद्र दुबे चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा ,राकेश सिंह ,राकेश यादव, प्रमोद गुप्ता उमा शंकर राजभर गणेश सोनी,संजय जायसवाल, लाल बचन प्रजापति, दुर्गादास, बिहारी पांडे ,प्रयाग चौहान, लाल बचनशर्मा, मोनू वर्मा, छतीश वर्मा आदि लोग मौजूद थे।
Social Plugin