स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अश्विनी सिंह)
थाना समाधान दिवस में कुल 4 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें दो का निस्तारण।
सुखपुरा (बलिया)। थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर व सीओ सदर प्रीति त्रिपाठी ने जन समस्याओं को सुना और निस्तारण भी किया ।शनिवार को थाना समाधान दिवस पर कुल 4 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें दो का निस्तारण मौके पर ही पुलिस अधीक्षक ने कर दिया। शेरवा कला के बरमेश्वर का जमीन संबंधी मामला व धराहरा निवासी जयप्रकाश का रास्ता व नाली का विवाद दोनों पक्षों के आपसी सहमति से मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी दो प्रार्थना पत्र बैजनाथ यादव करमपुर व रामेश्वर सिंह अपील के प्रार्थना पत्र का निस्तारण के लिए पुलिस और लेखपालों की टीम बनाकर पैमाइश करने के लिए मौका पर भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर ने राजस्व अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से कहा कि प्रार्थना पत्र के निस्तारण पर सही और समय अंतर्गत निस्तारण हर हाल में किया जाए। मौका देखे बिना निस्तारण कतई न किया जाए। जी आई आर एस के निस्तारण में विलंब पर नाराजगी जाहिर करते हुए ।कहा की इसे तुरंत निस्तारित कर पोर्टल पर डाल दे कोई भी मामला एक बार में अगर नहीं सुलझ पाता है तो उसे दूसरी बार तीसरी बार जाकर और पुलिस फोर्स के साथ जाकर जब तक वह व्यक्ति संतुष्ट नहीं हो जाता। तब तक निस्तारण नहीं माना जाएगा। मैं पूरा विश्वास करता हूं कि आप सभी लोग टीम भावना से काम करेंगे और थानाए समाधान दिवस का प्रचार-प्रसार भी करेंगे जिससे कि अधिक से अधिक लोग थाना समाधान दिवस का लाभ ले सके। मैं पुनः इस महीने के अंतिम थाना समाधान दिवस पर आऊंगा इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर राम सिंह यादव, चौकी इंचार्ज हनुमानगंज जयप्रकाश, बलराम तिवारी, योगेंद्र यादव , विनोद सोनकर, लव यादव ,दिलीप सिंह सहित लेखपाल व कानूनगो मौजूद रहे।
Social Plugin