बलिया। जनपद न्यायाधीश विकार अहमद अंसारी ने बताया है कि वर्ष 2022 में पांच स्थानीय अवकाश घोषित किया जाना है। जिसमें 10 अप्रैल दिन रविवार को पड़ने वाले रामनवमी पर्व, 10 जुलाई दिन रविवार को पड़ने वाले इदुलजुहा पर्व, 02 अक्टूबर दिन रविवार को पड़ने वाले गांधी जयंती पर्व तथा 25 दिसंबर दिन रविवार को पड़ने वाले क्रिसमस डे पर्व के स्थान पर अतिरिक्त अवकाश घोषित किया गया है। इसमें स्थानीय अवकाश बसंत पंचमी 05 फरवरी को, शबेबारात 19 मार्च को, छठ पूजा 31 अक्टूबर को एवं कार्तिक पूर्णिमा 08 नवंबर को घोषित हुए है। इसके साथ ही अतिरिक्त अवकाश ईदुलजुहा का दूसरा दिन 11 जुलाई को, रक्षाबंधन 11 अगस्त को, नवमी 04 अक्टूबर को एवं भैया दूज 26 अक्टूबर को घोषित किया गया है।
रिपोर्ट :-- मोo अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक करे ---
https://chat.whatsapp.com/I7ozlKmmArbDOq6GCw0quT
https://chat.whatsapp.com/F82yeZpOZHJDsqYlUxXNmR
https://chat.whatsapp.com/KCkiDukmAWdFBVJ9bs5aLe
Social Plugin