Ad Code

Responsive Advertisement

15वीं पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किए गए स्व० बालेश्वर प्रसाद जी

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश)

15वीं पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किए गए स्व० बालेश्वर प्रसाद जी 

सम्मानित हुए छात्र व छात्राएं, बाल भोज का बच्चों ने उठाया लाभ।

सिकन्दरपुर (बलिया)। उत्कृष्ट व संस्कारवान शिक्षा के प्रति समर्पित स्थानीय गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के परिसर मे 26 दिसंबर 2022 दिन सोमवार को विद्यालय के संस्थापक स्व० बालेश्वर प्रसाद की 15वी पुण्यतिथि धुमधाम के साथ सादगी पूर्वक समारोह मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता नें विद्यालीय परिसर मे स्थापित स्व० बालेश्वर प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देतें हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं द्वारा स्व० बालेश्वर प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। अपनें संबोधन मे वक्ताओं नें शिक्षा के क्षेत्र मे अलख जगाने वाले स्व० बालेश्वर प्रसाद को महान शिक्षाविद की उपाधि से अलंकृत करतें हुए अपना प्रेरणास्रोत बताया तथा शिक्षा के प्रति उनके प्रयासों को आज के दौर में मील का पत्थर साबित होना बताया। अपनें संबोधन मे प्रबंधक नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता नें उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालतें हुए उनकें आदर्शों को अपनें आचरण मे समाहित करने की बात कही तथा कार्यक्रम मे सम्मानित हुए छात्र छात्राओं को बधाई देतें हुए जीवन मे नित आगें बढ़ते रहने की कामना की। वहीं प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता नें स्व० बालेश्वर प्रसाद के पदचिन्हों पर चलकर सदैव शिक्षा के क्षेत्र मे निरंतर अलख जगाते रहने की बात कही। आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के गृह परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालें कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र, छात्राओं व बोर्ड परीक्षा मे भी अपना व विद्यालय का परचम लहराने वालें मेधावियों सहित उत्तर प्रदेश खेलकूद प्रतियोगिता- 2022 मे मण्डल व जिलें मे सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली छात्रा साक्षी राय सहित कुल 90 मेधावियों को विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा मेडल, ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित बाल भोज में हजारों छात्र व छात्राओं नें विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का भी जमकर लुत्फ़ उठाया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रबंधक नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता नें सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा पुनः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के फैलने वालें संभावित खतरें पर घोर चिन्ता जाहिर करतें हुए सभी लोगों को आगाह करते हुए महामारी से बचनें के लिए सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस का गंभीरता से पालन करने, मास्क पहनने, आपस मे दूरी व सतर्कता बरतने की भी सलाह दी। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से हीरालाल वर्मा, शेखर गुप्ता, मदन गुप्ता, कीर्ति गुप्ता, मनिन्दर गुप्ता, सत्यनारायण चौबे, कविन्द्र वर्मा, अमृतकांत सिंह, दिलीप तिवारी आदि लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश गुप्ता व संचालन त्रिलोकी नाथ पाण्डेय ने किया। 

इनसेट-

बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर झूमने को विवश हुए लोग-
आयोजित कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों नें मंच मिलतें ही एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विद्यालय के संस्थापक स्व० बालेश्वर प्रसाद को श्रंद्धाजलि देतें हुए गीत व गायन से हंगामा बरपाना शुरू कर दिया। खासकर गायन के क्षेत्र मे बच्चों नें अपनी शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। ऐसा लग रहा था जैसे स्वयं मां सरस्वती मंच पर प्रस्तुति दे रहें बच्चों के कंठ मे समाकर गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के बच्चों को फिर से एक नया इतिहास लिखने को प्रेरित कर रही हो।