Ad Code

Responsive Advertisement

डीआरएम अचानक पहुंचे रसड़ा रेलवे स्टेशन : मचा अफ़रा-तफ़री

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- हाजी वकील अहमद अंसारी)

डीआरएम अचानक पहुंचे रसड़ा रेलवे स्टेशन : मचा अफ़रा-तफ़री 
----------------------------------------------------------------++--

 निर्माण कार्यों में मिली गड़बड़ी और सफाई दुर्व्यवस्था पर अफसरानों को मिली चेतावनी
--------------------------------------------------------------------------
      
रसड़ा (बलिया)  स्थानीय रेलवे स्टेशन रसड़ा परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों के स्थलीय निरीक्षण हेतु डीआरएम रामाश्राय पांडेय के अचानक रसड़ा पहुंचने पर विभागीय लोगों में अफरा तफरी मच गई । इस दौरान निर्माण कार्यों में अनियमितता एवम साफ सफाई आदि में दुर्व्यवस्था देख काफी नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार करने का निर्देश देते हुए अफसरों को चेताया कि जो भी निर्माण कार्य हो वह गुणवत्ता पूर्ण हो और उसमें पारदर्शिता रहे अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल रसड़ा के अध्यक्ष अजीत भारद्वाज एवम मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह रिंकू के नेतृत्व में पत्रक सौंप कर इंटरसीटी एक्सप्रेस में पूर्व की भाती एसी चेयर कार को लगाने एवं उत्सर्ग ट्रेन डाउन का चिलकहर स्टेशन पर ठहराव कैफियात को बलिया से चलाने बलिया से मऊ डीईएमओ ट्रेन बलिया से मऊ चलाने तथा इंटर सिटी ट्रेन को प्रयागराज को इलाहाबाद तक चलाने की मांग किया जिस पर उन्होंने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का भरोसा दिलाया ।