स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- पियुष सिंह)
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान।
गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व हुई जांच, वितरित किए गए फल।
रतसर (बलिया) स्थानीय सीएचसी पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच हुई। जिसमें हीमोग्लोबिन,ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट,वजन व पेट से जुड़ी अन्य जांच हुई। तथा उन्हें फल वितरित किया गया। महिला चिकित्सकों ने नियमित रूप से आयरन की गोली और पोषक आहार के सेवन की सलाह महिलाओं को दी। चिकित्साधिकारी डा० अमित वर्मा ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस प्रत्येक माह की नौ तारीख को मनाया जाता है। गर्भावस्था के दौरान उन्हें संतुलित और स्वस्थ आहार का सेवन करना चाहिए,जिससे गर्भस्थ शिशु को भी बेहतर आहार मिलता रहे। इस दौरान कम से कम 180 आयरन की गोली का सेवन करना चाहिए ताकि रक्त अल्पता की बीमारी को दूर किया जा सके। महिला चिकित्सक डा० सोफिया ने बताया कि दिवस के दौरान यदि किसी गर्भवती में कोई गंभीर लक्षण दिखते है तो उन्हें उच्च जोखिम गर्भावस्था ( एचआरपी ) की श्रेणी में रखा जाता है। जिससे उच्च स्वास्थ्य इकाइयों पर प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सीय सुविधा दी जा सके और सुरक्षित प्रसव कराया जा सके। इस अवसर पर बीपीएम आशुतोष सिंह,बीसीपीएम अनिल कुमार,साधुशरण यादव, मेंटर प्रीति पाण्डेय,स्टाफ नर्स इन्दू यादव,गिरीश सिंह आदि मौजूद रहे।
Social Plugin