Ad Code

Responsive Advertisement

विश्व हिन्दू परिषद की बैठक मे संगठन की मजबूती पर जोर।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)

विश्व हिन्दू परिषद की बैठक मे संगठन की मजबूती पर जोर।

नगरा (बलिया). विश्व हिंदू परिषद रसड़ा जिले के जिला पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक नगरा स्थित डाक बंगले पर संपन्न हुई. बैठक की शुरुआत गोरक्ष प्रांत के सह मंत्री मंगल देव चौबे ने प्रभु श्री राम के आदमकद चित्र दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित करके किया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री श्री मंगल देव चौबे ने कहा 1964 से लगातार काम करता आ रहा विश्व हिंदू परिषद 2 वर्ष बाद अपना 60 वर्ष पूर्ण करेगा, तब तक हम सभी सभी ग्राम पंचायत तक विश्व हिन्दू परिषद को ले जाने का काम करेंगे। 6 दिसंबर से 20 दिसंबर तक होने वाले हित चिंतक अभियान की योजना व दुर्गा वाहिनी के माध्यम से दुर्गाष्टमी कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दिए। विशिष्ट अतिथि प्रांत सहसेवा प्रमुख आदरणीय केदार जी ने कार्यकर्ताओं मे भाव जागरण करते उत्साह का संचार किया. इस कार्यक्रम में महंत सुजीत दास जी गोरक्ष प्रांत प्रमुख उपस्थित रहे। बैठक में सभी प्रखंडों के पदाधिकारी उपस्थित रहे. मुख्य रूप से प्रखंड रसड़ा प्रखंड नगरा और प्रखंड पन्दह का गठन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता रसड़ा जिला कार्याध्यक्ष दीपक गुप्ता एवं संचालन जिला सहमंत्री अजय सिंह बबलू ने किया. इस अवसर पर जिला प्रमुख राकेश कुमार, गोलू राजभर, कमलेश कुमर, अभिषेक कुमार, प्रमोद राजभर, प्यारेलाल पांडे, दीपक पांडे, अभिषेक वर्मा, अनूप सिंह, मुकेश राम, आदित्य सिंह, मनोज पटेल भाजयुमो से श्री फतेह बहादुर सिंह, भाजपा से प्रमोद पाठक  सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे