स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)
टाउन हॉल बापू भवन में 3 सितंबर 2022 को स्वर्णकार सम्मेलन।बलिया स्वर्णकार सम्मेलन 03.09.2022 को स्थान टाउन हाल बापू भवन बलिया के सन्दर्भ में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव मननीय श्री गोविन्द वर्मा जी (एडवोकेट) ने की और निम्नलिखित बातों पर चर्चा हुई।1. सर्राफा और स्वर्णकार भाईयों के सामने यक्ष प्रश्न धारा 411 व 412 पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूरे देश से स्वर्णकारों की माँग आ रही है कि धारा 411 व 412 में आशिक संसोधन कर पुलिस उत्पीडन से सर्राफा व स्वर्णकारों की फौरी तौर पर राहत दिलाई जाय। इसके परिपेक्ष में माननीय संसाद श्री कैलाश सोनी जी ने पत्र लिख कर माननीय गृहमंत्री अमित शाह से माँग की है। 2. स्वर्णकार संघ प्रयासरत है कि आज के समय में स्वर्णकारों की आबादी के हिसाब से राजनितिक हिस्सेदारी तय की जाय। 3. यह स्वर्णकार सम्मेलन हमारे भाई बंधु चाहे किसी भी पार्टी या दल में हो केवल व केवल उनकी एक जुटता के लिए यह कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया हैं। 4. स्वर्णकार सम्मेलन के माध्यम से संगठन यह माँग करता हैं कि व्यवसाय के आधार पर असलहे का लाईसेंस सुरक्षा के दृष्टि कोण से अविलंब दिया जाय।प्रेस वर्ता में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के मंत्री श्री विनोद सेठ उ0प्र0 महा सचिव श्री टुनटुन सर्राफ जिला अध्यक्ष श्री अभिषेक सोनी जिला महामंत्री संजीव वर्मा जिला कोषाध्यक्ष विकास वर्मा, संरक्षक रामदयाल जी केशव जी सर्राफ, नगर अध्यक्ष मनोज कुमार, महामंत्री रवी सोनी, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा देवी, स्नेहा वर्मा, केशव जी सर्राफ, अजीत वर्मा, मनीष कुमार वर्मा, दीपू कुमार वर्मा, मंटू कुमार वर्मा, ओम जी वर्मा, भरत वर्मा, गुड्डू वर्मा, कन्हैया वर्मा, राजू वर्मा, टिल्लू वर्मा रहे!
Social Plugin