स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :--वकील अहमद अंसारी)
रसड़ा चेयरमैन मोती रानी सोनी ने पालिथिन बन्द करने की दिलाई शपथ।
----------------------------
पालिका के संकल्प को पूरा करने में सहयोग करें नगरवासी --- ईओ राजेंद्र
------------------------------------------------------------
रसड़ा (बलिया ) देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से आदर्श पालिका परिषद रसड़ा कार्यालय के सभागार में बुधवार को पालिका अध्यक्षा श्रीमती मोती रानी सोनी ने पालिका सफाई कर्मियों समेत सभी कर्मचारियों को "सिंगल यूज़ प्लास्टिक" को कत्तई तौर पर इस्तेमाल नहीं करने का शपथ दिलाया इसी क्रम में उन्होंने ने अपने संबोधन में कहा कि"सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग जहां पर्यावरण और लोगों के स्वाथ्य जीवन के लिए हानिकारक है, वहीं हर शहर,कस्बा और गांवों के सड़कों और नाला व नालियों की सफाई आदि की समुचित व्यवस्था में जबरदस्त बाधक भी है। अपने वक्तब्य श्रीमती मोती रानी सोनी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक नगरीय निकाय क्षेत्रों में "सिंगल यूज़ प्लास्टिक" का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है, इस लिए सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि आज और अभी से हर व्यक्ति सशपथ प्रतिज्ञां कर लेवे कि उन्हें किसी भी दशा में "सिंगल यूज़ प्लास्टिक" का इस्तेमाल नहीं करना है तथा इसके जगह पर कपड़े के थैले या झोला का उपयोग करना है। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी एवं पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने अपने सम्बोधन में "सिंगल यूज प्लास्टिक" से होने वाले नुकसान के बाबत विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में प्लास्टिक और पॉलिथिन प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है। इनके प्रयोग से लोगों में अनेकों प्रकार की बीमारियां भी फैल रही हैं,जिनसे निपटना काफी मुश्किल और जोखिम भरा होता है। पालिका अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने सभी से आवाहन करते हुए सरकार द्वारा प्रतिबंधित "सिंगल यूज़ प्लास्टिक" का इस्तेमाल सख्ती से बन्द करते हुए सरकार के आदेशों के क्रम आदर्श नगर पालिका परिषद रसड़ा के संकल्प के लक्ष्य की पूर्ति में हर व्यक्ति अपना सहयोग कर नगर की सफाई व्यवस्था में पालिका के सफ़ई कर्मचारियों को अपना भरपूर योगदान देने की अपील किया है।
Social Plugin