Ad Code

Responsive Advertisement

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठान के महोत्सव अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण मारुति महायज्ञ का हुआ आयोजन।

 


नगरा। क्षेत्र के कोठियां के लोहरइया में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठान के महोत्सव अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण मारुति महायज्ञ का आयोजन विधि विधान से कलश जल भराव के साथ शुक्रवार को आरम्भ हो गया। यज्ञ मे महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम श्री पंचमुखी हनुमान राम जानकी शंकर पार्वती राधा कृष्ण शनिदेव महाराज आदि मुर्तियां प्रतिष्ठापित की जाएगी। 8 फरवरी तक चलने वाले इस यज्ञ में मथुरा वृन्दावन के कलाकारों द्वारा मनोहारी कृष्णलीला के साथ प्रति दिन विद्वान कथावाचक आदि शक्ति महिला महासंघ की अध्यक्ष साध्वी सुनीता शास्त्री, अयोध्या के रमेश दास, आचार्य अमरनाथ गुरुजी, और श्री हरिदासानन्द जी महाराज प्रवचन करेंगे। सफल संचालन हेतु आयोजक मण्डल ने लगे यजमान गिरीश यादव, प्रधान यशवन्त चन्दन, रुपेश, सरविन्दर, अरविंद,महेश, रामाधार, उमेश, मुन्ना, मंगल चौहान आदि ने ग्रामीणों के सहयोग से महायज्ञ विधिवत शुरूआत कराया। अर्थव वेदाचार्य विशेषज्ञ काशी विद्यापीठ वाराणसी डा राकेश कुमार पाण्डेय यज्ञाचार्य के सानिध्य में वैदिक मन्त्रोंच्चार विद्वान पंडित ओमप्रकाश ज्योतिषाचार्य लब्ध स्वर्ण पदक प्राप्त सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय वाराणसी, आचार्य संतोष कुमार पाण्डेय, महर्षि योगी अध्यक्ष गाजियाबाद, पंडित रातेश कुमार पाण्डेय सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय वाराणसी, पंडित दुर्गेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य लहसनी, पंडित विन्धयाचल ज्योतिषाचार्य द्वारा वैदिक मन्त्रोंच्चार विधि-विधान से संचालित किया जाएगा। कलश यात्रा में गांवों से नर नारी की भीड़ उमड़ पड़ी थी।



रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा



व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक करे ---

https://chat.whatsapp.com/I7ozlKmmArbDOq6GCw0quT

https://chat.whatsapp.com/F82yeZpOZHJDsqYlUxXNmR

https://chat.whatsapp.com/KCkiDukmAWdFBVJ9bs5aLe