Ad Code

Responsive Advertisement

पीएम के नेतृत्व में लगातार खिलाड़ी देश का गौरव बढ़ाने का कर रहे काम : सांसद

 

स्वतंत्रविचार 24 ( न्यूज़ डेस्क बलिया )

पीएम के नेतृत्व में लगातार खिलाड़ी देश का गौरव बढ़ाने का कर रहे काम : सांसद

 सासंद ने फीता काटकर वालीबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ


मऊ (उत्तर प्रदेश) जिला वॉलीबाल एसोसिएशन मऊ के तत्वाधान में हो रहे 71वें उत्तर प्रदेश सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वालीबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर ने बुधवार को फीता काटकर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना गीत से किया गया। इससे पहले मंच पर पहुंचे सांसद को वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्पल राय ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।


गौरतलब है कि मऊ जनपद के जीवन राम छात्रावास खेल के मैदान में पांच दिवसीय अंतर राज्य वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम 9 नवंबर से शुरू होकर 13 नवंबर तक चलेगा। जिसका उद्घाटन उत्तर-प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के हाथों से होना था, लेकिन किन्ही कारणों डिप्टी सीएम के आने का कार्यक्रम रद्द हो गया। डिप्टी सीएम का कार्यक्रम रद्द होने से वालीबॉल एसोसिएशन व खिलाड़ियों में मायूसी छा गई,जिसके बाद कार्यक्रम आयोजको ने तत्काल प्रभाव से कौशाम्बी के सांसद विनोद सोनकर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। प्रतियोगिता कार्यक्रम में पहुंचे सांसद ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री व सूबे के मुख्यमंत्री वे धन्यवाद देना चाहते हैं कि जिनके नेतृत्व में लगातार खेल और खिलाड़ियों उत्साहवर्धन हो रहा है और वे आगे बढ़ रहे हैं। कहा कि 135 करोड़ भारतीयों का यह देश जहां ओलंपिक का खेल हो, चाहे पैरा ओलंपिक हो उस पदक तालिका में 2014 से पहले नीचे से हम लोगों की संख्या होती थी। लेकिन आज हम लोग सौभाग्यशाली है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगातार खेल और खिलाड़ी देश का गौरव बढ़ाने का काम कर रहे हैं। श्री सोनकर ने प्रदेश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि किसी समय कहां जाता था कि खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब। 

इनसेट

मैदान में बेटियों को खेलते हुए देख मन हर्षित होता है:सोनकर

विनोद सोनकर ने कहा कि देश की बेटियों को खेल देखते हुए मन हर्षित होता है कि यही देश है, जब इस देश में लिंगानुपात की हालत क्या थी। हरियाणा के उस धरती से जब देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि देश के बेटी को पचाने के साथ-साथ पढ़ाना बहाना भी है और आप जब अपने बेटियों को खेल के मैदान में खेलते हुए देखते हैं तो अपने देश के प्रधानमंत्री पर गौरव होता है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि पूर्वांचल की धरती मऊ में विभिन्न जिलों की टीम यहाँ खेल रही है और यहां पर एक दूसरे के कल्चर को भी समझने की जरूरत है।


इनसेट


सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने का प्रयास ना करें:विनोद सोनकर


मंच से ललकारते हुए श्री सुनकर ने कहा कि मऊ की धरती से वे कहना चाहते हैं कि यहां के सामाजिक ताने-बाने के साथ कोई खिलवाड़ करने की हिम्मत नहीं करेगा क्योंकि यह मोदी और योगी की सरकार है। कहा कि गुजरात में जिन लोग अपने निजी स्वार्थ और लाभ के लिए यहां के सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने का प्रयास करते थे वे उस बात को समझ ले कि देश में मोदी व उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार है। कहीं भी सामाजिक ताना-बाना बिगड़ने का काम किया तो उसका जवाब सरकार कैसे दे रही है यह बताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने गर्व से कहते हुए कहा कि जिन लोगों ने चुनाव के नाम पर उनका शोषण किया, उनकी सरकार ने यहां के व्यापार व बुनकरों को बढ़ाने के लिए हमेशा काम किया है। इसलिए यहां के सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने वालों को संदेश है कि यह धरती सुखियों की धरती नहीं है ये गंगा जमुनी सरस्वती एक तहजीब की धरती रही है और यहां पर किसी प्रकार की सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने का प्रयास ना करें, नहीं तो योगी सरकार कैसे निपटती यह प्रदेश ही नहीं दुनिया देखी और जानती है। 


इनसेट
 
बोले मंत्री जल्द की विधायक खेल प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन।

अंत में उन्होंने कहा कि जिन्होंने इतना शानदार आयोजन इस मऊ की धरती पर किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही विधायक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों से निवेदन करते हुए कहा कि सभी होने वाले आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। कहा कि इस पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी खेल खिलाड़ियों के लिए इतना कुछ नहीं किया जितना वर्तमान में मोदी सरकार ने किया है।