Ad Code

Responsive Advertisement

बलिया में शानदार रहा पंकज संदेश का Investors Awareness program, आप भी जाने क्या है SIP

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

बलिया में शानदार रहा पंकज संदेश का Investors Awareness program, आप भी जाने क्या है SIP

बलिया। सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूच्यूअल फंड्स निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय हो चला है, क्योंकि ये निवेशक को बाज़ारों के उथल-पुथल और समय गणना की चिंता से अलग एक अनुशासित तरीके से निवेश का जरिया है। इससे जुड़ी सूचनाओं के मद्देनजर संदेश म्यूच्यूअल फण्ड बलिया द्वारा रविवार को उद्देश्यपूर्ण तथा अर्थपूर्ण संगोष्ठी (Investors Awareness program) आयोजित की गयी।

संगोष्ठी में बताया गया कि SIP निवेश का एक ऐसा निवेश का जरिया है, जिसके माध्यम से निर्धारित रकम, नियमित अंतराल में म्यूच्यूअल फंड्स के किसी भी स्कीम में निवेश कर सकता है। यह बहुत आसान है, क्योंकि आप यदि अपने बैंक को एक बार स्थाई अनुदेश दे देते हैं तो आपके खाते से निर्धारित रकम निश्चित समय से डेबिट (निकासी) हो जाती है। इसके अलावा विभिन्न तरीकों के सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान की जानकारी दी गयी। संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए आयोजक पंकज संदेश ने उपस्थित निवेशकों, शुभचिंतकों व मित्रों के प्रति आभार व्यक्त किया।