Ad Code

Responsive Advertisement

जिओ कम्पनी का नेटवर्क नहीं रहने के कारण उपभोक्ता परेशान।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश)

जिओ कम्पनी का नेटवर्क नहीं रहने के कारण उपभोक्ता परेशान।

चिलकहर (बलिया)- स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत नरांव तथा आस-पास के गांवों में जियो कंपनी का नेटवर्क नहीं रहने के कारण आए दिन जिओ उपभोक्ताओं को स्लो स्पीड व नेटवर्क नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं को सामना करना पड़ रहा है। इस कारण उपभोक्ताओं का मोबाइल बना शोपीस। नेटवर्क नहीं रहने के कारण जियो उपभोक्ता धड़ल्ले से दूसरी कंपनी मे अपने नम्बर को पोर्ट  करा रहे हैं। उपभोक्ता बंटी पाण्डेय ने बताया की जियो कम्पनी 4जी नेटवर्क के नाम पर महंगा रिचार्ज करती जा रही है। जबकि 2जी की व्यवस्था हम उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है। डाटा का स्पीड स्लो रहने व नेटवर्क नहीं पकड़ने के कारण प्रत्येक दिन काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।उपभोक्ता अंगद पांण्डेय ने बताया कि नेटवर्क के नाम पर ग्राहकों को कम्पनी लूट रही है। नरांव में जियो का टावर लगा है लेकिन उस टावर से ग्राहकों को कोई लाभ नहीं हो रहा है। टावर यहां पर सो पीस बन कर रह गया है। जिससे जियो के उपभोक्ता दूसरी कंपनी में अपने नंबर को पोर्ट कराने के  लिए मजबूर हैं।रमेश चोहान का कहना है की घर के अन्दर कम्पनी का नेटवर्क नहीं पकडने से फोन से सही ढंग से बात नहीं हो पा रही हैं। मौके पर रियाज आलम बृजेश वर्मा दिनेश मौर्या राहुल मौर्या संतोष पांडे पारस पांडे महफूज आलम बिरजू पांडे इतिहास लोग मौजूद रहे।