स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)
अमर शहीद मंगल पांडे स्मारक,पहुंची आईएस प्रशिक्षुओं की टीम।
दुबहर (बलिया)-
आईएएस अधिकारी का प्रशिक्षण ले रहे जनपद मुख्यालय से एक टीम प्रथम शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा स्थित स्मारक स्थल पर पहुंची और उनकी शहादत एवं वीरगाथा के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली। सभी आईएएस प्रशिक्षुओं ने शहीद मंगल पांडे की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। आईएस प्रशिक्षुओं ने कहा कि मंगल पांडे के प्रथम शहादत के बदौलत ही हमारा देश 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ।
आईएएस ने स्थानीय लोगों से अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति के बारे में जानकारी ली। लोगों ने बताया कि हम लोग का जन्म तो उस समय नहीं हुआ था परंतु हम लोगों के दादा- परदादा ने बताया की मंगल पांडे के क्रांति के बाद ब्रिटिश फौज इस गांव में आकर गांव में आग लगा दी और लोगों को मारा पीटा। इस कारण से बहुत से लोग गांव छोड़कर पलायन करने को मजबूर हुए। प्रशिक्षुओं ने शहीद मंगल पांडे के पैतृक आवास पहुंचे तथा उस मंदिर का दर्शन भी किए, जिस शिवालय में मंगल पांडे पूजा- अर्चना किया करते थे। परिजनों से उन्होंने बातचीत भी किया। प्रशिक्षुओं की टीम पड़ोसी गांव शिवपुर दीयर नई बस्ती ब्यासी जाकर आईएएस में चयनित कुमारी सृष्टि सिंह के आवास पर उनकी अनुपस्थिति में पहुंच कर विश्राम किए तथा दोपहर का भोजन भी किया। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
Social Plugin