Ad Code

Responsive Advertisement

अशोक कुमार मिश्रा सीओ सदर सीओ यातायात बलिया।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

अशोक कुमार मिश्रा सीओ सदर सीओ यातायात बलिया।

 बलिया
  पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के निर्देश पर सीओ सदर यातायात सीओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया है कि की यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराना है इस नियम में दोपहिया चलाने वाले लोग घर से निकले तो हेलमेट पहन के निकले साथ में आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र अवश्य रखें चार चक्का वाहन स्वामियों को यह बार-बार निवेदन किया जा रहा है कि अपने वाहनों को धीमी गति में चलाएं साथियों काली फिल्म शीशे पर प्रयोग ना करें कोई व्यक्ति प्रयोग किया है तो तुरंत शीशे पर से हथवा लें गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से लगाना जरूरी है सवारी में जो भी गाड़ियां चलाते हैं उसमें के अनुसार सवारी को बैठा है यह लोगो उचित स्थान पर खड़ा करें रोड पर गाड़ी को खड़ा करने पर मोटर एक्ट अधिनियम के नियमों के अंतर कार्रवाई की जाएगी रोडवेज बस स्टैंड के पास कोई भी प्राइवेट गाड़ियां जो सवारी धोती हो रोडवेज के आसपास कहीं भी नहीं लगाना है नो एंट्री में कोई भी गाड़ी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे जो जरूरत वाली गाड़ियां हैं उसी गाड़ी को आने दिया जाए रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद होता है तो गाड़ियों को दूसरे रास्ते से निकाला जाए ताकि भीड़ भाड़ ना हो अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी एक विशेष अभियान चलाया जाएगा चलाया जा रहा है जो भी लोग रोड पर अतिक्रमण किए हैं वह तुरंत हटा लें नहीं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी इस पूरे अभियान के तहत यातायात निरीक्षक विश्व दीप सिंह अभियान के दौरान 55 गाड़ियों का ई चालान किया है इसके अलावा दो गाड़ियों को सीज किया गया है सुबह से ही यातायात निरीक्षक निकल जाते हैं और देर रात तक अपने स्थान पर लौटते हैं अपने वाहन पर बैठकर लव स्पीकर से दिनभर यातायात नियमों का पालन करने के लिए गुजारिश करते हैं हम सबका दायित्व है इस नियम का पालन करना है