Ad Code

Responsive Advertisement

राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं प्रारंभ।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)

राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं प्रारंभ।

दुबहर, बलिया (स्वतंत्रविचार 24) - शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय नगवा, बलिया में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा मंगलवार  (04/07/2023) से प्रारंभ होगा। यह परीक्षा दो पालियों में होना सुनिश्चित है।
 यह जानकारी देते हुए अध्ययन केंद्र शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय के समन्वयक डॉक्टर शिवेंद्र नाथ दुबे तथा मनीष पाठक ने संयुक्त रूप से दी।
उन्होंने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षायें सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षाएं अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होनी सुनिश्चित है। केंद्र समन्वयक डा.दूबे ने बताया कि इस अध्ययन केंद्र पर पंजीकृत सभी परीक्षार्थी अपने-अपने विषयों को परीक्षा समय सारिणी में परीक्षण करके महाविद्यालय के अध्ययन केंद्र पर परीक्षा तिथि को निर्धारित समय से आधा घंटा पहले पहुंचना सुनिश्चित करें। सभी परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है।