Ad Code

Responsive Advertisement

ईओ की छापेमारी में भारी मात्रा में प्लास्टिक जब्त : मचा हड़कंप

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- वकील अहमद अंसारी)

ईओ की छापेमारी में भारी मात्रा में प्लास्टिक जब्त : मचा हड़कंप
-----------------------------------------------------------
                 
 रसड़ा ( बलिया ) देशभर में एक जुलाई से सिंगल यूज़ प्लास्टिक के अनेकों आइटमों पर लगे प्रतिबंध के बाद सरकार के आदेशों का अनुपालन पूर्ण रूप से सुनिश्चित कराने में अब प्रशासनिक अमला पुलिस संग सड़कों पर उतर काफी सख्त नज़र आने लगा है । सरकार के निर्देशानुसार आदर्श नगर पालिका परिषद रसड़ा के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद द्वारा अपने स्टाफ संग नगर के विभिन्न वार्डों में स्थित विद्यालयों व मुहल्लों व बाजारों में संपर्क कर विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतिबंधित पालिथीन व प्लास्टिक तथा इससे बने सामानों को इस्तेमाल नहीं किये जाने तथा इसके खरीद व बिक्री बन्द किये जाने हेतु जहां आमजनों को जागरूक किया जा रहा है,वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका रसड़ा ईओ राजेंद्र प्रसाद पुलिस व प्रशासनिक अमला की मौजूदगी में बाजारों में आकास्मिक छापामारी का सिलसिला भी शुरू कर प्रतिबंधित सिंगल यूज़ पालिथीनों आदि को जब्त कर दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। इसी क्रम में ईओ राजेंद्र प्रसाद ने पुलिस व अधिकारियों संग रविवार को रसड़ा के बाजार की और दुकानों में छापेमारी कर भारी मात्रा में सिंगल यूज़ पालिथीन बरामद कर उसे जब्त किया है । सूत्रों के अनुसार इस छापामारी में लगभग 40 किलो सिंगल यूज़ पालिथीन/प्लास्टिक जब्त कर इन दुकानदारों पर 48 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया गया है है। आदर्श नगर पालिका परिषद रसड़ा के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद के अनुसार उक्त कार्यवाही जब-तक जारी रहेगा जब-तक रसड़ा प्रतिबंधित प्लास्टिक मुक्त ना हो जाए ।