Ad Code

Responsive Advertisement

ईद-उल-अजहा पर्व और सावन पूजा को लेकर धर्म गुरुओं और पीस कमेटी की बैठक संपन्न।

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- हाजी वकील अहमद अंसारी)

ईद-उल-अजहा पर्व और सावन पूजा को लेकर धर्म गुरुओं और पीस कमेटी की बैठक संपन्न।
 --------------------------------------------------------

अमन-चैन व माहौल बिगाड़ने वाले बख्शे नहीं जायेंगे - सीओ

-----------------------------------------------------------

नमाज़ के समय हर मस्ज़िदों पर प्रर्याप्त मात्रा में तैनात रहेगी पुलिस फोर्स -- कोतवाल।
------------------+--------------------------------------- 

रसड़ा ( बलिया ) आगामी दिवसों में पड़ने वाला महत्वपूर्ण त्योहार ईदुल अजहा  (बकराईद ) एवं  श्रावण मास के कार्यक्रमों को लेकर रसड़ा थाना कोतवाली परिसर में सोमवार को अपरान्ह काल में धर्म गुरुओं सहित पीस कमेटी की एक बैठक हुई, जिसमें आगामी 10 जुलाई को मुस्लिम संप्रदाय का पड़ने वाला ईदुल अजहा ( बकराईद) त्यौहार व श्रावण मास में शिव मन्दिरों में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ तथा कांवड़ यात्रा को शांति पूर्वक सम्पन्न किए जाने पर विचार विमर्श किया गया। इस बीच सीओ रसड़ा एस.एन.वैस एवं सीओ प्रशिक्षणरत ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ उसमान ने शासन से जारी दिशा निर्देशों का ज़िक्र कर इसका अनुपालन करते हुए इन त्योहारों को आपसी भाईचारे प्रेम के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में हसी-खुशी के साथ मनाने का सभी से आग्रह किया । इसी क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वय ने  कहा कि हर व्यक्ति अफवाह फैलाने वाले अवांछनीय तत्वों से सावधान रहें , यदि अचानक कोई समस्या आन पड़े तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को देवें ताकि समय रहते उसका समाधान किया जा सके । बैठक को संबोधित करते हुए रसड़ा कोतवाल इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने कहा कि अमन-चैन व माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस पैनी नज़र बनाए हुये है । गिरिफ्त में आने वाला व्यक्ति  किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेंगे  , उसे सलाखों के पीछे जाना तय है । नगर सहित पूरे थाना क्षेत्र में सुरक्षा की व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद रहेगी  तथा नमाज़ के अदायगी के समय हर मस्ज़िदों के पास व्यापक पैमाने पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी । इसी क्रम में इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने  मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि बकराईद के त्यौहार में होने वाली कुर्बानी के अवशेषों को ऐसी जगह नहीं डालें, जिससे कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न हो। इस बैठक में रसड़ा कोतवाली के वरिष्ठ इस निरीक्षक सीपी कश्यप उप निरीक्षक राज कपूर सिंह आदि के साथ नगर के हर संप्रदाय के गणमान्य , पत्रकार बंधुओं सहित ग्रामीण क्षेत्रों के प्रधानगण व संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे ।