स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- पियुष सिंह)
सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए निकाली जागरूकता रैली।
रतसर(बलिया) पालिथिन का प्रयोग हर तरह से मानव एवं प्रकृति के लिए घातक है। हमें पालिथिन के प्रयोग को पूर्णतया बंद कर कागज, जूट व कपड़े युक्त बैग प्रयोग में लाने से हम मानव व प्रकृति को बड़े संकट से बचा सकते है। उक्त बातें रविवार को स्थानीय नगर पंचायत पर आयोजित सिंगल यूज प्लास्टिक का मानव जीवन और प्रकृति पर दुष्प्रभाव संगोष्ठी के अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए ईओ सीमा राय ने कही। इसके पूर्व कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय से जन जगरुकता रैली को ईओ सीमा राय व थाना प्रभारी गड़वार श्रीधर पाण्डेय ने संयुक्त रुप से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय से शुरु होकर दक्षिणी चट्टी,पकड़ी तर बाजार,गांधी आश्रम चौराहा,मछली बाजार आदि मार्गो से होती हुई नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान डोर टू डोर दुकानदारों व ग्राहकों से प्लास्टिक व प्रतिबन्धित पालिथिन का इस्तेमाल न करने की अपील की गई। साथ ही थाना प्रभारी श्रीधर पाण्डेय ने चेताया कि यदि किसी दुकानदार ने इनका इस्तेमाल किया तो उसके खिलाफ जुर्माना व प्रशासनिक कार्यवायी भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण,पुनर्चक्रण तथा उसके संबन्ध में लगाए गए प्रतिबंध को प्रभावी रूप से लागू कराए जाने के उद्देश्य से जन - जागरुकता रैली निकाली गई । इस अवसर पर डा० अब्दूल कादिर,प्राचार्या स्मृति तिवारी,खण्ड शिक्षाधिकारी हेमन्त मिश्रा,अजित कुमार सिंह, सुनीता यादव,कां राकेश कुमार, राहुल यादव,विशाल गौतम एवं प्रमोद कुमार यादव मौजूद रहे।
Social Plugin