स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- हाजी वकील अहमद अंसारी)
पुलिस चेकिंग में 30 धराये : 50 हज़ार जुर्माना वसूल
----------------------------------------------------------------
बिना हेलमेट बाइक चलाना घातक -- सीओ उस्मान
---------------------------------------------------------------
रसड़ा ( बलिया ) यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करने के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के क्रम रसड़ा नगर के कोटवारी मोड़ पर प्रशिक्षणरत सीओ उस्मान अली के नेतृत्व में कोतवाली रसड़ा के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह व उप निरीक्षक राजकपूर सिंह द्वारा पुलिस फोर्स के साथ चौराहे की नाकाबंदी कर वाहनों की जबरदस्त चेकिंग की गई तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों वाहन चालकों का इ चालान काटा गया । इस दौरान दो पहिया बाईकों आदि वाहनों पर तीन सवारी वाहन चालकों सहित रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों तथा बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों का भी चालान काटा गया । इस अवसर पर मौके पर मौजूद सीओ उस्मान अली ने कानून की गिरिफ्त में आये दो पहिया वाहनों के चालकों को किसी भी दशा में बिना हेलमेट बाइक नहीं चलाने तथा सदैव सही दिशा से सुरक्षित ढंग से वाहन चलाने के साथ-साथ वाहनों पर आगे और पीछे दोनों जगह गाड़ी का नंबर अवश्य प्रदर्शित करने की सख्त हिदायत देते हुए लोगों से कहा कि यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाना अपने आप को सुरक्षित रखना है । उक्त आकास्मिक चेकिंग के दौरान पुलिस ने 30 बाइको से चालान काटकर ऑनलाइन 50 हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूला ।
Social Plugin