Ad Code

Responsive Advertisement

नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज एंड चाइल्ड एजुकेशन सेंटर के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।

 


सिकन्दरपुर (बलिया) नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज एंड चाइल्ड एजुकेशन सेंटर के प्रांगण में कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें संस्था के मैनेजर शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने ध्वजारोहण किया ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान और अन्य संस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिसमें अमीना खातून ,शिफा खातून, तमन्ना खातून ,

श्वेता, अलीजा मुस्ताक ,तलत इमाम, सकीबुल हसन, सफा मुस्ताक मंतशा परवीन ,सानिया खातून, अन्य छात्राओं ने सरस्वती वंदना, कौमी तराना ,और अन्य देश भक्ति गीत लोगों के समक्ष प्रस्तुत किए और लोगों का दिल जीत लिया वही अर्धवार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं में आशिका परवीन, बिट्टू ,शगुफ्ता परवीन, कल्याणी चौहान, हलीमा सादिया, शिफा परवीन, साफिया परवीन, सैयद आसमा अजमली, रोमेशा फातिमा, अमन रजा,कुमारी हर्षिता, साहिबा खातून, निकाह फातिमा, उनजेला फातिमा, अलीजा मुस्ताक, खुशी परवीन, जीशान खान सहित सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले छात्र/छात्राओ को संस्था के मैनेजर शेख अहमद अली और उर्फ संजय भाई द्वारा कप,मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

वही दिवाली के दौरान कराई गई रंगोली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान आने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया वह अपने संबोधन में से कम अदलीव संजय भाई ने कहा कि इस कोविड-19 में हमने कार्यक्रम नहीं कराया है बस पुरस्कृत करने वाले छात्र-छात्राओं को ही विद्यालय पर बुलाया गया था वहीं उन्होंने बच्चों के भविष्य की चिंता जताते हुए कहा कि हम इस बात से बहुत आहत हैं कि बार-बार कोविड-19 हमारे बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है ऑनलाइन पढ़ाई के लिए उन्होंने कहा कि अभी हमारे क्षेत्र में और हमारे विद्यालय में पढ़ने वाले जो छात्र छात्राएं हैं 

वह ऐसे वर्ग से नहीं आते जो ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल या कंप्यूटर की व्यवस्था कर सकें उन्होंने कहा कि हमें इसका बहुत दुख है और उन्होंने आगे बताया कि हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को कोटि-कोटि धन्यवाद देंगे कि उनके प्रयास के वजह से इस समय हमारे देश में को भी टीका करण काफी तेजी से हो रहा है और हमें आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि हम अपने देश से कोविड-19 बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे वहीं उन्होंने लोगों से अपील की और अपने छात्र छात्राओं से भी अपील की कि आप अपना वैक्सीनेशन जिनका जिनका नहीं हुआ है वह अपना करा लें तथा अपने घरवालों और आस पड़ोस में भी लोगों को प्रोत्साहित करें ताकि वह अपने वैक्सीनेशन करा ले उन्होंने कहा कि हमें लोगों को जागरूक करना है ताकि जो लोग अफवाहों के चक्कर में वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं

 उन्हें समझा-बुझाकर वैक्सीन लगवाने का काम करना है तभी हम इस बीमारी से लड़ सकते हैं उन्होंने बच्चों से कहा कि हमें आता नहीं पूर्ण विश्वास है कि और फिर पहले की तरह हमारे बाजार घर और स्कूल कॉलेज गुलजार हो जाएंगे वही संस्था के मैनेजिंग इंचार्ज नजरुल बारी ने बताया कि हम प्रयास में लगे हुए हैं की बच्चों को पढ़ाने के लिए एक बेहतर व्यवस्था बनाई जा सके जिससे कोविड-19 कोई खतरा ना हो और बच्चों की पढ़ाई भी नुकसान ना हो हमें बच्चों की पढ़ाई की बहुत चिंता है अंत में उन्होंने संस्था के मैनेजर विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिका ओं तथा छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां दी इस दौरान मुख्य रूप से हाफिज सनाउल्लाह अप्सरा बानो दयानंद प्रसाद गजेंद्र बहादुर अनिल यादव नदीम अहमद रियाज अहमद गौहर खान मुख्तार अहमद राजा राम यादव जितेंद्र कुमार राजेश राय सुल्ताना राबिया हिना गौसिया तबस्सुम नफीसा निकिता शांति आदि लोग मौजूद रहे


रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश