Ad Code

Responsive Advertisement

यातायात नियमो करे पालन घर पहुंचे सुरक्षित राकेश कुमार सिंह

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

यातायात नियमो करे पालन घर पहुंचे सुरक्षित राकेश कुमार सिंह

 बलिया (उत्तर प्रदेश) पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के निर्देश के क्रम में नये प्रभारी  यातायात के राकेश कुमार सिंह  प्रभारी यातायात पूरे जनपद के लोगों से अपील किए हैं की ठंड के साथ कोहरे मौसम को देखते हुए अपने वाहनों को कम से कम स्पीड में चलाएं दो चक्का चार चक्का कोई भी वाहन अपने नियंत्रण रखते हुए वाहन को चलाएं ताकि आप भी सुरक्षित रहिए दूसरों को भी सुरक्षित रखिए और अपने घर वालों को संतुष्ट रखिए गाड़ी चलाते समय डीपर का प्रयोग  करे अवश्य रूप से करें साथी ध्वनी का प्रयोग करे भी बजाएं इसके साथ शराब पीकर गाड़ी को कतई ना चलाएं इसे हो सकता है कोई हादसा तो हास्य से बचें हेलमेट भी अनिवार्य रूप से लगाना है सरकार के मंशा के अनुरूप मानक में जो नंबर है उसी हिसाब से नंबर को लगाएं अनावश्यक रूप से नंबर लगाते हैं उससे भी गाड़ी आपकी ऑनलाइन होगी चालान पूरे जनपद में ट्रक मालिक ट्रैक्टर मालिक या लग्जरी गाड़ी के मालिक रोड पर किसी तरह का कोई भी वाहन खड़े नहीं करेंगे नहीं तो भरनी होगी जुर्माना