Ad Code

Responsive Advertisement

जाति धर्म से हटकर यहां सभी अधिवक्तागण एक समान है- एड०अतहर खान उर्फ जग्गू पठान।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

जाति धर्म से हटकर यहां सभी अधिवक्तागण एक समान है- एड०अतहर खान उर्फ जग्गू पठान।

बलिया (उत्तर प्रदेश) क्रिमिनल एण्ड रेवेन्यू बार एसोसिएशन बलिया के सदस्य कनिष्ठ कार्यकारिणी पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अतहर खाँ उर्फ जग्गू पठान ने मीडिया वालों से एक मुलाकात में हो रहे क्रिमिनल एंड रेवन्यू बार एसोसियेशन बलिया के सदस्य कनिष्ठ कार्यकारिणी पद प्रत्याशी चुनाव के संबंध में कहा की मैं यह चुनाव अपने जाति धर्म से हटकर अपने अधिवक्ताओं के एकजुट के लिए यह लड़ाई लड़ रहा हूं। ताकि हमारी अधिवक्ताओं को शासन प्रशासन के तरफ से किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं होने पर उनकी मदद की जाए। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं की कोई सुनवाई नहीं होती है, और ना ही कोई मदद मिलती है,उन्होंने कहा कि यहां रेवेन्यू बार में सभी अधिवक्तागण एक है। यहां कोई छोटा बड़ा नहीं है,सब एक समान है। अधिवक्ता अतहर खान उर्फ जग्गू पठान ने कहा कि इस चुनाव में अधिवक्ताओं की  एक-एक मत बहुत कीमती है। खान ने अधिवक्ताओं को सुझाव देते हुए कहा कि अपना मत सक्षम प्रत्यासी को ही दे,जो अधिवक्ताओं के हित में लड़ाई लड़ सके। इसमें मुख्य रूप से चंदन सिंह, राकेश पांडे ,अखिलेश सिंह,राशिद भाई, हरदयाल सिंह, संजय राव,सतीश मिश्रा,अनेकों लोग उपस्थित रहे