Ad Code

Responsive Advertisement

सुभाष चंद्र की जयन्ती पर हुए विविध कार्यक्रम।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)

सुभाष चंद्र की जयन्ती पर हुए विविध कार्यक्रम।

नगरा (बलिया). क्षेत्र मे विभिन्न विद्यालयों संस्थानो मे सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर सोमवार को क्षेत्र में भव्य  धूमधाम से आयोजित रंगारंग  मनभावन कार्यक्रम मे लोगों ने बढचढ कर भाग लिया. उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने श्रद्धांजलि दिए.
बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के उधरन चट्टी स्थित प्राथमिक विद्यालय पर भाजपा नेता छट्ठू राम के नेतृत्व मे हुए कार्यक्रम मे क्षेत्रीय सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि भारत की आज़ादी शहीदों के बलिदान पर मिला है. वे देश की आज़ादी मे अपने प्राण देने से भी पिछे नही रहे. जिससे हमको भी प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित के लिए हर समय तत्पर रहना चाहिए. मनोरंजन के लिए भोजपुरी के गायक कलाकार यूपी के मनोहर सिंह व बिहार की अलका पहाडियां ने वीरता से मिली आजादी पर वीर सपूतों की खूब बखान किए. सरस्वती बन्दना प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने किया. इस अवसर पर सुर्य प्रकाश सिंह दीपू, शशि प्रकाश चौरसिया, देवनारायण देवा भाई, अशोक गुप्ता, उमा चौरसिया, धर्मराज सिंह विक्की, रामशंकर प्रसाद, राजू सिंह, आदि रहे.
अध्यक्षता दिनेश्वर सिंह व संचालन दिनेश राजभर ने किया.