Ad Code

Responsive Advertisement

बाल दिवस पर बच्चों ने दिखाया हूनर।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)

बाल दिवस पर बच्चों ने दिखाया हूनर।

नगरा (बलिया)। क्षेत्र के विभिन्न संस्थानो विद्यालयों मे बाल दिवस धूम से रंगारंग मनभावन कार्यक्रम के साथ बच्चों ने अपने हूनर का प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसी तरह विज्ञान पर आधारित आकर्षक मॉडल बनाकर ओम कान्वेन्ट स्कूल डिहवां मे अपनी वैज्ञानिक सोंच का उत्कृष्ट उदहारण प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा बनाई गई वाइल्ड टरबाइन, सोलर पैनल, प्लान सेल, एनिमल सेल, वाटर सायकिल, पेंडुलम, न्यूटन करेडर,व्हील बोट, डीफ्रास्ट्रेशन, पवन चक्की, स्वच्छ भारत आदि विषयों पर आधारित मॉडल को सबने सराहा। इसमे मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश संस्थापक ओमप्रकाश गुप्त, प्रबन्धक गोपाल गुप्ता, अजित गुप्ता, मैनुद्दीन अंसारी, पिंकी, पूजा, ज्योति, राधेश्याम यादव, देवनाथ, कमलकांत तिवारी सहित गणमान्य नागरिक शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थिति रहे। अंत में प्रधानाचार्य एसएस आचार्य ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं रेकुआ स्थित आरआर पब्लिक स्कूल में भी बाल दिवस पर छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक राम प्रताप सिंह ने चाचा नेहरू के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वक्ता के रूप में प्रधानाचार्य संतोष यादव, नवीन कुमार सिंह, संजय चौरसिया विकास यादव, सोनू पांडेय आदि रहे। संचालन संतोष चौहान व आभार व्यक्त रचना सिंह ने किया. इसी क्रम मे ताड़ी बड़ागांव, नरही, मालीपुर, भीमपुरा, मलप, सलेमपुर पाण्डेय पुर, सिसवार, खारी विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर, नेशनल कानवेन्ट स्कूल, शहबान मेमोरियल आदि संस्थानों मे कार्यक्रम हुआ.