Ad Code

Responsive Advertisement

अंतर्जनपदीय असलहा तस्कर गिरोह के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार।

 

तलाशी के दौरान पिस्टल, तमंचा व कारतूस बरामद
------------------------------------------------
चिरैयाकोट (मऊ), पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना के निर्देश पर  नवागत थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा को स्थानीय थाना का कार्यभार ग्रहण करने के पांचवें दिन सोमवार की रात को एक अहम सफलता हाथ लगी। जिसमें अंतर्जनपदीय असलहा तस्कर गिरोह के दो शातिर अपराधी बेचने के लिए जा रहे अवैध असलहों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए। प्रेस वार्ता के दौरान थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार की रात को लगभग 9:00 बजे धर्मदास गेट के पास से अंतर्जनपदीय असलहा तस्कर गिरोह के दो शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये। जिनमें से पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम रोहित सिंह उर्फ रोशन सिंह पुत्र स्वर्गीय राम अवतार सिंह निवासी  ग्राम लक्ष्मणपुर थाना करंडा जनपद गाजीपुर तथा दूसरे ने अपना नाम  आविष्कार सिंह उर्फ जिम्मी पुत्र राकेश सिंह निवासी ग्राम अलीनगर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर बताया।

 वहीं रोहित सिंह के पास से 9 एमएम की एक पिस्टल व दो कारतूस तथा 315 बोर का एक तमंचा व एक कारतूस तथा आविष्कार सिंह के पास से 315 बोर का एक तमंचा वह एक कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा के साथ गंगासागर मिश्रा चौकी प्रभारी सरसेना उप निरीक्षक उमेश चंद्र यादव, कांस्टेबल गोकर्ण यादव, अनुराग पाल, मनीष कुमार, अमित कुमार यादव एवं जागेश्वर सिंह शामिल रहे। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया।


रिपोर्ट :-- एo केo अश्क