Ad Code

Responsive Advertisement

सपा के नीतियों से प्रभावित जनधारणाओं से यूपी में अखिलेश यादव की सरकार बनना तय - बबलू अंसारी

 


रसड़ा(बलिया)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ महबूब नेता स्व. हाजी नुरुल बशर अंसारी के पुत्र रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय कर्मठ सक्रिय सपा नेता बदरुद्दुजा उर्फ बब्लू अंसारी ने लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करके आशीर्वाद प्राप्त करने पश्चात दौरान गुफ्तगू देश के जंग-आज़ादी में अहम भूमिका निभाने वाले बाग़ी बलिया स्थित बलिदानियों की धरती ‌‌व क़ौमी एकता के प्रतीक पूज्य श्रीनाथ बाबा और शाह रोशन दादा की तपोभूमि की विख्यात"गंगा जमुनी" तहजीब को रेखांकित करते हुए रसड़ा विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए क्षेत्र के उत्थान एवं जनहित के मुद्दों को उनके समक्ष विस्तार से रखा, जिसे उन्होंने ने गंभीरता से सुना । इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने संदेश में बबलू अंसारी से कहा कि आप जैसे कर्मठ सक्रिय सपा कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्रों में पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने तथा लोगों के सुख-दुख को साझा कर उनकी मदद करके पार्टी को सशक्त बनाने के लिए क्षेत्र में दिन रात काम करना होगा,तभी मिशन 2022 में पार्टी का लक्ष्य हासिल होगा और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का परचम लहरायेगा। सूत्रों के मुताबिक सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जनता से रुबरू होकर उनके दुःख दर्द को सुनने तथा उनकी समस्याओं को सूचीबद्ध करने को कहा गया है , ताकि सरकार बनने पर जन समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण कर उतर प्रदेश को वास्तव में उत्तम प्रदेश बनाया जा सके और प्रदेश के हर शहर व गांव और समाज की संकल्पना को साकार किया जासके । एक सवाल के जवाब में सपा नेता बब्लू अंसारी ने दृढ़ विश्वास के साथ कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के जनविरोधी कृतियों से त्रस्त परेशानहाल जनता के बीच अखिलेश यादव जी की बढ़ती लोकप्रियता और विश्वसनीयता से स्पषट है कि 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत वाली स्थाई सरकार बनना तय है, जिसके मुख्यमंत्री पार्टी मुखिया अखिलेश यादव जी होंगे ।


रिपोर्ट :-- हाजी वकील अहमद अंसारी