Ad Code

Responsive Advertisement

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पहले ही चरण में भाजपा को अपनी हार सुनिश्चित - आशीष सिंह

 


बेरुआरबारी (बलिया)। सदाफल देव जी महाराज के प्रधानाचार्य आशीष सिंह ने सरकार की नीतियों  को अपने शब्दों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास।
बढ़ती बेरोजगारी, मंहगाई और डीजल पेट्रोल के साथ ही रसोई गैस सिलेंडर के दाम, किसानों के फसलों के लागत से आधे दाम पर अनाज बेचने वाले मजबूर किसानों से तथा बेरोजगार नौजवानों के आक्रोश से डरी भाजपा अपने पुराने और घिसे पिटे एजेंडे हिन्दू और मुसलमान को लेकर फिर से आ गई |पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पहले ही चरण में भाजपा को अपनी हार सुनिश्चित दिख गई |अब सोशल मीडिया के सहारे साम्प्रदायिकता भड़काकर हिंदू और मुसलमान करने के फिराक में लग गई |पश्चिम उत्तर प्रदेश में भाजपा की यह चाल फेल हो चुका है |यूपी का नौजवान अपने भविष्य को लेकर चिंतित हुए जा रहें हैं गरीब और किसानों की हालत लगातार दयनीय हो रही है एक हजार रूपये रसोई गैस सिलेंडर के दामों ने अनेक गरीबों के घरों के चूल्हे तक बंद करा दिया है |सरकारी संस्थानों रेलवे,हवाई अड्डे, बैंक, अस्पताल, स्कूल और यहां तक कि किसानों की जमीन तक को पूंजीपतियों के हवाले करने पर अमादा भाजपा का चरित्र अब उजागर हो चुका है |हम अगर अब नहीं सचेत हुए तो हमारी आने वाली पीढियाें को बर्बादी से कोई नहीं बचा पायेगा इसलिए यह संभवतः आखिरी अवसर होगा |उत्तर प्रदेश का चुनाव भारत की भावी राजनीति की दिशा और दशा तय करने जा रहा है |आईए सबकुछ भुलाकर एक मजबूत निर्णय लिया जाय और उत्तर प्रदेश में एक प्रगतिशील नौजवान और विकास की व्यापक दृष्टि रखने वाले भारत के भविष्य अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाए |
   हमें आने वाली पीढियों के लिए, उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए साइकिल चुनाव चिन्ह पर बटन दबाना होगा |
    कुंठित और कुंठा से ग्रसित लोग सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी के सहारे अफवाहें फैलाकर अशांति पैदा करना चाहते हैं |



रिपोर्ट :-- विजय शाह