Ad Code

Responsive Advertisement

पिछड़े इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पर दिया जोर।

 


(बलिया) मतदाताओं को जागरूक करने के दृष्टिगत चलाए जा रहे सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्रॉल पार्टिसिपेशन (स्वीप) कार्यक्रम की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने बुधवार को विकास भवन में की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों, विशेष तौर से पिछड़े इलाकों में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इस बार प्रयास हो कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग को भी जागरूकता के लिए कार्यक्रम कराते रहने के निर्देश दिए। ई—डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिजात सिंह को निर्देश दिया कि मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में मतदाताओं को बल्क में मैसेज भेजने के लिए जरूरी कदम उठाएं जाएं। बैठक में कला शिक्षक इफ्तेखार खां सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।


रिपोर्ट :--- मोo अहमद हुसैन "उर्फ जमाल आलम