Ad Code

Responsive Advertisement

गायकों ने भिन्न-भिन्न विधा के धुनों पर, हरि- कीर्तन कर लोगों को खूब आनंदित किया।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)

गायकों ने भिन्न-भिन्न विधा के धुनों पर, हरि- कीर्तन कर लोगों को खूब आनंदित किया।

दुबहर, बलिया:- क्षेत्र के नगवा गांव में पोस्टमैन चुन्नू तिवारी के आवास पर लोक कल्याणार्थ कराए गए 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन में कीर्तन कलाकारों का लगा जमावड़ा। हवन- पूजन एवं आरती के साथ कीर्तन सोमवार की शाम संपन्न हो गया। सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ पंडित धनंजय उपाध्याय ने यजमान मिथिलेश तिवारी के हाथों वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन- अर्चन एवं संकीर्तन का संकल्प कराकर किया। अखंड हरिकीर्तन में गायक वीरबहादुर यादव के नेतृत्व में दर्जनों कलाकारों ने भिन्न-भिन्न विधा के धुनों पर हरिनाम संकीर्तन कर लोगों को खूब आनंदित किया। इस दौरान बृजेश तिवारी एवं अन्य भाइयों ने गायकों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। समापन के अंत में कलाकारों ने भगवान् श्रीराम, श्रीकृष्ण एवं महावीर की आरती करके क्षेत्र एवं गांव के मंगलमय की कामना की। इस मौके पर ब्रजेश तिवारी, विश्वनाथ पांडेय, कृष्ण कुमार पाठक, विमल पाठक पोंगा, बब्बन विद्यार्थी, गोविंद पाठक, रोनू तिवारी, दिनेश पाठक, गायक शिवशंकर यादव, बरमेश्वर यादव, सरल पासवान आदि लोग मौजूद रहे।