Ad Code

Responsive Advertisement

राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर।

 

स्वतंत्रविचार 24 (न्यूज़ डेस्क बलिया)

राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर।

◆ जिलाधिकारी ने अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का आकलन कर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य करने के दिए निर्देश।

मऊ (उत्तर प्रदेश):
पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बारिश एवं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगे के दिनों में होने वाली बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने राहत एवं बचाव कार्य से जुड़े समस्त विभागों को पिछले तीन-चार दिनों से हो रही अतिवृष्टि के कारण हुई क्षति का आकलन कर, तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों के क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अतिवृष्टि को ध्यान में रखते हुए राहत एवं बचाव कार्य से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पहले से ही पूर्ण  करने के भी निर्देश सभी संबंधित विभागों को दिए। 
उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों से जुड़े सभी विभागों को तत्काल सारी कार्यवाईया पूर्ण करते हुए किसी भी प्रकार की क्षति का मामला संज्ञान में आने पर तत्काल आपदा कार्यालय में सूचित करते हुए राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अतिवृष्टि के कारण क्षति के आकलन एवं राहत तथा बचाव कार्यों में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों से इस संबंध में क्षेत्र भ्रमण कर क्षति का आकलन आज शाम तक प्रस्तुत करने एवं सभी आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।