Ad Code

Responsive Advertisement

215 वाहनों को आरसी जारी - सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

215 वाहनों को आरसी जारी - सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी

बलिया। अरुण कुमार राय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा० ) बलिया ने बताया है कि  समस्त वाहन स्वामियों को सूचित किया जाता है कि बकाया कर जमा करने हेतु नोटिस प्रेषित करने के उपरान्त भी जिन वाहन स्वामियों द्वारा वाहन का बकाया कर जमा नहीं किया गया है उनके विरूद्ध जिलाधिकारी के माध्यम से 215 वाहनों का कर वसूली हेतु वसूली पत्र (आर०सी०) जारी कर दिया गया है एवं जिन वाहन स्वामियों द्वारा अपने वाहन का स्वस्थता प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया गया है उनके विरूद्ध नोटिस प्रेषित करने की कार्यवाही की जा रही है।

अतः समस्त वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल बकाया कर जमा करते हुए वाहन का स्वस्थता प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें, अन्यथा की स्थिति में वाहन का पंजियन निलम्बन की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी एवं दिनांक 01 अप्रैल, 2022 से रू0 50/- प्रतिदिन के दर से विलम्ब शुल्क देय होगा ।