Ad Code

Responsive Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत पैसा मांगने पर इस नंबर पर दे सूचना।

 


स्वतंत्रविचार 24 (न्यूज़ डेस्क बलिया)

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत पैसा मांगने पर इस नंबर पर दे सूचना।

मऊ। 
परियोजना अधिकारी डूडा डॉ. ददन कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत जनपद के समस्त निकायों में शासन स्तर से सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में धनराशि भेजी जाती है। उक्त योजना में यदि किसी बिचौलिए/दलाल द्वारा आवास के नाम पर किसी भी प्रकार की धनराशि की मांग की जा रही है, तो तत्काल परियोजना अधिकारी डूडा मऊ के मोबाइल नंबर 8573002300 पर सूचना दें जिससे संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि यह योजना पूर्ण रूप से नि:शुल्क है। योजना के कार्यदायी संस्था के किसी जे.ई./सर्वेयर द्वारा जियो टैग कराया जाता है। जिनके पास अपना परिचय पत्र होता है। बिना परिचय पत्र के जियो टैग न कराएं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कोई नया आवेदन नहीं लिया जा रहा है। जब प्रक्रिया शुरू होगी तब इसकी सूचना विभिन्न माध्यमों से अलग से दी जाएगी।
----------------