स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)
जलकल विभाग की लापरवाही से जलजमाव के कारण नाली का पानी घरों में जाने से ग्रामीणों परेशान।
दुबहर (बलिया)-
स्थानीय क्षेत्र के घोडहरा चट्टी एन एच 31से नई बस्ती घोडहरा तक आरसीसी की बनी मुख्य सड़क की स्थिति बद्तर होने के कारण लोगों के आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत घोड़हरा एवं जनाड़ी गांवों में जलापूर्ति के लिए कोठिया मौजा में सीमेंटेड पानी टंकी का निर्माण किया गया है। जहां से लगभग दो माह पहले ही मुख्य सड़क के बाई तरफ बनी नाली को तोड़कर लगभग चार से पांच फीट गहरा एवं लगभग तीन से चार फीट चौडा आरसीसी सड़क की खुदाई कर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया। पाइप बिछाने के बाद गड्ढे को जैसे-तैसे भरकर छोड़ दिया गया। जिसके कारण थोड़ी सी बरसात होने पर भी कीचड़युक्त एवं आसपास के लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर जाम हो जाता है तथा लोगों के घरों में गन्दा पानी जाने से ग्रामीण परेशान हैं। इस जर्जर सड़क मार्ग से आने-जाने वाले लोग आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणो ने सम्बन्धित अधिकारियों से ध्यान आकृष्ट करने की अपील किया है।
Social Plugin