स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- पियुष सिंह)
श्रद्धा,उल्लास के साथ मनाई गई आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती।
रतसर (बलिया)
आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती शनिवार को श्रद्धा,भक्ति और हर्षोल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर कस्बा सहित विभिन्न स्थानों पर पूरे विधि-विधान से हवन-पूजन किए गए। कस्बा में कई स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाएं भी स्थापित की गई और कीर्तन का आयोजन हुआ। स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र पर देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा बिजली कर्मचारियों ने की।अवर अभियन्ता जितेन्द्र कुमार ने विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापना की। इसके बाद पूजा-अर्चना शुरू हुई। इस दौरान राजेश यादव, विवेक कुमार,राघवेन्द्र कुमार,सुमित सिंह,धर्मेन्द्र कुमार,जिशान खान, जमील अहमद,बच्चा लाल,सीपी तिवारी, रविन्द्र,आकाश,दद्दन, मोतीलाल,अवधेश, ब्रजेश तिवारी,सुनील कुमार, राजेन्द्र एवं सुधीर कुमार मौजूद रहे। इसी क्रम में गांधी आश्रम चौराहे पर आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होने के चलते वातावरण भक्तिमय हो गया था। स्थानीय बाजार सहित क्षेत्र के जनऊपुर,नूरपुर, धनौती,बहादुरपुर कारी आदि ग्रामीणांचलों में छोटे बड़े सभी फर्नीचर,गैराज आदि के कारोबारियों ने इस पर्व पर धार्मिक अनुष्ठान पूरी कराने के साथ प्रसाद का वितरण किया।
Social Plugin