Ad Code

Responsive Advertisement

20 एकड़ भूमि अलॉट कर दिया गया औद्योगिक विकास प्राधिकरण को।

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)

20 एकड़ भूमि अलॉट कर दिया गया औद्योगिक विकास प्राधिकरण को।

नगरा (बलिया)। सरकार द्वारा केयान डिस्टिलरी को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में 20 एकड़ भूमि अलॉट कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए केयान डिस्टिलरी के एमडी विनय सिंह ने देते हुए बताया कि इस औद्योगिक इकाई को स्थापित करने में 12 सौ करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है, जिसने 750 करोड़ रुपए एथेनॉल प्लांट व 450 करोड़ रुपए डिस्टिलरी प्लांट स्थापित करने में खर्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस उद्यम के स्थापित हो जाने से दो हजार लोगो को रोजगार मिल सकेगा। एमडी ने बताया कि इस औद्योगिक इकाई को स्थापित करने के लिए काफी दिनों से प्रयासरत था। अब जाकर सफलता हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि प्लांट को स्थापित करने में दो वर्ष का समय लगेगा। इस प्लांट के स्थापित हो जाने से एथेनॉल की कमियों को पूरा किया जा सकेगा। विनय सिंह ने बताया कि उप्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व में चल रही सरकार विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित है। सरकार की मंशा अधिक से अधिक उद्यम स्थापित कर रोजगार सृजन करना है। सरकार चाहती है कि उप्र में इतने उद्यम स्थापित हो जाए कि यहां के बेरोजगारों को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में न जाना पड़े।